घर के बाहर सफाई कर रही महिला पर जानलेवा हमला,मामूली विवाद पर मोहल्ले मे दौड़ा- दौड़ाकर मारा चाकू!

 

हिमांशु/ राजधानी मे चाकूबाजी की वारदात इतनी मामूली हो गई मानो आए दिन राह चलते किसी से बहस विवाद हुआ… जेब से सीधे चाकू निकालकर धमकी, बात बढ़ी तो चाकू से वार करना तय… इसलिए आए दिन हर छोटी बड़ी घटनाओ मे मामूली बातों मे नाबालिग तक चाकू से वार कर रहा है… ये आज समाज के लिये बड़ी चिंता का विषय है!

वहीँ कल घटित घटना के मुताबिक पुरैना इलाके के इंद्रात्मा नगर में सुबह-सुबह 19 साल के एक युवक ने अपने घर के सामने साफ-सफाई कर रही 48 वर्षीय महिला कल्याणी ध्रुव पर चाकू से हमला कर दिया। सुबह पांच बजे चाकूबाजी की सूचना आने पर पुलिस अमले में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए घर के बाहर सफाई कर रही महिला को रोड पर पानी डालकर सफाई करने से मना किया। इसके बाद एकाएक गाली गलौज करते हुए चाकू निकालकर पेट में वार कर दिया। आरोपी के हाथ में चाकू देख घबराई महिला बचने के लिए भागी तो आरोपी ने दौड़ाकर पीठ में दूसरा वार किया। घायल महिला चीख-पुकार मचाते हुए एक घर में घुसी तब भी आरोपी वहां जाकर जान से मारने की धमकी देनें लगा…. घर के बाहर होहल्ला सुनकर बेटे अजय समेत अन्य लोग बाहर निकले तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर चाकू बरामद कर लिया है।

राजेन्द्रनगर पुलिस ने तुरंत पुरैना इलाके में घेरेबंदी की लेकिन आरोपी फरार हो गया।

 

फरार आरोपी को परिजन ही किए पुलिस के हवाले….

सुबह सुबह वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता के बेटे के डर से आरोपी मौके से फरार हो गया..दोपहर में परिजनों ने ही थाने ले जाकर आरोपी को पुलिस के हवाले किया। आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया गया है।