रमेश गुप्ता
रायपुर। ध्यान दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल रायपुर में आर्ट ऑफ लिविंग के वरिष्ठ प्रशिक्षक के द्वारा बंदियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस आयोजन के संबंध में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक अजय सिंह ने बताया कि पूरे देश में 21 दिसंबर को ध्यान दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज पूरी दुनिया के 180 देश में इसे बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है l
इसी कड़ी में रायपुर सेंट्रल जेल में भी प्रथम ध्यान दिवस के रूप में मनाया गया है l इस दौरान 200 से अधिक बंदियों ने भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा आगे भी निरंतर इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाएगा जेल अधीक्षक अमित शांडिल्य ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा या कार्यक्रम किया गया है जिसमें 200 से अधिक बुद्धियों ने भाग लिया तथा यह कार्यक्रम आगे भी नियंत्रण कराया जाएगा।