महिलाओं के लिए पोषण आधारित बागवानी विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

चारामा- सहायक संचालक उद्यान जिला उत्तर बस्तर कांकेर श्री करण सोनकर के निर्देशानुसार चिराग परियोजना अंतर्गत जिले के उद्यानिकी कृषकों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के लिए पोषण आधारित बागवानी विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में उद्यान विभाग द्वारा 19 दिसंबर को विकासखण्ड चारामा के ग्राम भानपुरी, किलेपार एवं साराधुनवागांव के 50-50 प्रतिभागी उद्यानिकी कृषक एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं को पोषण आधारित बागवानी विषय पर एक दिवसीय कृषक परिवार प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें चिराग परियोजना का परिचय, खाद्य एवं पोषण आधारित बागवानी, व्यक्तिगत बाड़ी विकास, गुरुत्वाकर्षण टपक सिंचाई, बाड़ी फेंसिंग, उद्यानिकी फसल प्रदर्शन, सामुदायिक बाड़ी विकास, जैविक खाद निर्माण और उपयोग, बीज एवं बीज उपचार, सब्जियों के नर्सरी प्रबंधन आदि घटकों पर कृषकों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उद्यान विभाग के उद्यान अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुर्रे, श्रीमती मेघा ठाकुर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी क़े द्वारा किसानो को फसल विधि बताई गई और सब्जी और फल क़ी खेती को अधिक से अधिक करने क़े लिए प्रेरित किया।इस प्रशिक्षण क़े दौरान ग्राम के सरपंच एवं उद्यानिकी मित्र उपस्थित रहे।