सतनामी समाज जगदलपुर ने धूमधाम के साथ बनाया बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह

जगदलपुर – सतनामी समाज जगदलपुर के अध्यक्ष श्री देवराज खूंटे ने बताया कि इस वर्ष 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती बहुत ही ऐतिहासिक एवं धुमधाम से मनाया गया। और हमारे लिए अत्यंत गौरव की बात थी की सतनाम धर्म के प्रर्वतक गुरु घासीदास बाबा जी छठवें वंशज गुरु सौरभ साहेब का पहली बार हमारे बस्तर के पावन धरा पर हमारे गुरु का आगमन हुआ और हमारे शोभा यात्रा में शामिल हुए उनके साथ सतनाम अखाड़ा पार्टी का भी आगमन हुआ जो आकर्षण का केंद्र था। 15 दिसम्बर को सतनाम संदेश यात्रा निकाली गई जो समाज के सभी सदस्यों के घर-घर जाकर बाबा जी के संदेशों को बताया गया। संध्या को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 16 दिसंबर को ऐतिहासिक रूप से सतनाम शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया जिसमें बस्तर जिले के विभिन्न ग्रामों से सतनाम पंथ के अनुयायियों संत जनों एवं महिलाऐ व बच्चों ने भाग लिया सतनाम शोभा यात्रा में पंथी दलों ने भी भाग लिया जो आकर्षण के केंद्र रहे। दिनांक 17 दिसंबर को ऐतिहासिक रूप सामूहिक पंथी नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सभी महिला पुरुष बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही महिलाओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 18 दिसंबर सुबह 8 बजे महिलाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के साथ ही निशुल्क मेडिकल कैम्प व निशुल्क बैंक खाता खोलने हेतु कैम्प भी लगाया गया। 10 बजे से पूजा अर्चना के साथ उपस्थित सभी संत जनो के द्वारा बाबा जी के जैतखाम मैं श्वेत ध्वज ध्वजारोहण के साथ ही मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर डी सी बंजारे जी, एस डी ओ आई पी बंजारे जी, पार्षद राजपाल कसेर जी,बौद्ध समाज के अध्यक्ष पी. डी. मेश्राम जी, सर्व समाज के सचिव एल ईश्वर राव जी, केरला समाज अध्यक्ष बी.जेरम जी, हिरालाल चन्देल जी लाभूराम ओगर जी , दूधी जी, निगम जी,मंच संचालक श्री सुनील नाग जी रहें,जिनके द्वारा दीप प्रचलित कर मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत की गई अतिथियों के उद्बोधन के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं समाज सेवा में उठकर करने वाले बच्चे एवं समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य सम्मान पत्र के साथ सील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में श्री देवराज खूंटे अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए 3 साल के लिए समाज के विकास हेतु अपने विजन को रखा साथ ही वर्तमान उपलब्धि को रखते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। इसके उपरांत बाबा जी के भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी मानव समाज ने बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष देवराज खूंटे,संरक्षक सुनील कुमार नाग, निर्मल चंदेल, नवल ओगर,उपाध्यक्ष हेमंत ओगर ,सचिव आसमान चंदेल, सह सचिव रोहित चंदेल,तुषार ,ढीढी कोषाध्यक्ष श्री त्रिलोचन ओगर ,सह कोषाध्यक्ष मनोज भारती, मीडिया प्रभारी श्री धर्मेन्द्र बघेल,संगठन सचिव श्री मनोज डी,श्री सुशील कोशले ,सांस्कृतिक सचिव श्री किशोर कुर्रे,सह सांस्कृतिक सचिव ईशान कुर्रे,विवेक कोशले,समीर कुर्रे,भंडारी श्री राजू कोशले, सह भंडारी श्री संतु बंजारे,साटीदार श्री मुकेश लहरे,प्रचार प्रसार मंत्री श्री प्रवीण खुटे श्री लखी मंडल महिला कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी मार्कण्डेय, उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा मिरी,श्रीमती सरोजनी बघेल,कु. महिमा कुर्रे, सचिव श्रीमती लता मंडल, सह सचिव श्रीमती संध्या खुटे, संगठन मंत्री,श्रीमती जागृति खिलाड़ी,संगठन सचिव श्रीमती श्रीमती प्रीति खुटे,प्रचार प्रसार मंत्री श्रीमती जाना बंजारे,कु दुर्गेशवरी बेर,कु. कामाक्षी ओगर, कु. प्रज्ञा कोशले, कु. अंकिता चंदेल पूरी कार्यकारिणी के साथ ही समाज के सभी संत जन हजारों की अधिक संख्या में उपस्थित रहें।