Share Market: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले साल ब्याज दरों में कम कटौती के अनुमान और चौथे दिन लगातार बिकवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को बाजार खुलते ही सेंसक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई।
सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
शुरुआत में ही सेंसेक्स 1,162.12 अंक गिरकर 79,020.08 अंक पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 328.55 अंक गिरकर 23,870.30 अंक पर आ गया। यह गिरावट अमेरिकी फेड के ब्याज दरों के रुख और बाजार में लगातार बिकवाली के कारण आई।
मार्केट कैप में बड़ी कमी
बुधवार को आई गिरावट के बाद बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.94 लाख करोड़ रुपये घटकर 446.66 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस गिरावट से निवेशकों को एक बड़ा वित्तीय झटका लगा है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाली के पक्ष में रहे। उन्होंने 1,316.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिससे बाजार में और दबाव बढ़ा।
निवेशकों को हुआ 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान
पिछले चार दिनों से जारी गिरावट के कारण भारतीय शेयर बाजार में निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। बुधवार को सेंसेक्स 502.25 अंक (0.62 फीसदी) गिरकर 80,182.20 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 137.15 अंक (0.56 फीसदी) गिरकर 24,198.85 अंक पर बंद हुआ।