हिमांशु/प्रसिद्ध पंडवानी गायिका तीजन बाई की बदहाली की खबर मिडिया मे आने के बाद आखिरकार छत्तीसगढ़ सरकार और प्रशासन नें सजगता दिखाई…राज्य के स्वास्थ्य बीते दिनों जिला कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम उनके निवास पहुंचकर तत्काल सहायता दिलाने मे जूटे… और आज मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने स्वास्थ्य अमला के साथ उनके निवास पहुंचकर मुलाकत कर हाल चाल जाना….
स्वास्थ्य मंत्री नें कहा कि तीजन बाई न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि देश की धरोहर है. लिहाजा, उनके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने उनके इलाज के लिए उनके घर पर स्पेशल डॉक्टर्स की टीम लगा दी है. अगर जरूरत पड़ी, तो बेहतर से बेहतर अस्पताल में उनका मुफ्त इलाज कराया जाएगा…वहीँ स्वास्थ्य मंत्री नें पाँच लाख की सहायता राशि प्रदान की और परिवार में नौकरी की माँग को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भी दिया आश्वासन,
साथ में दुर्ग, दुर्ग ग्रामीण, अहिवारा विधायक भी थे साथ मौजूद,संचालक स्वास्थ्य सेवाये, कलेक्टर, सीएमएचओ और स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद रहे…
दरअसल, पंडवानी को पूरी दुनिया में पहचान दिलाने वाली प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पद्मविभूषण डॉ. तीजन बाई मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर हो चुकी हैं. परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े बेटे के गुजर जाने के बाद वो दुखी होकर बीपी और शुगर की दवा लेना बंद कर दी थी. नतीजन वो पैरालिसिस की शिकार हो गई. फिलहाल, मानसिक और शारीरिक रूप से कमजोर तीजन बाई बिस्तर पर हैं. पिछले एक वर्ष से वह बिस्तर पर ही अपनी जिंदगी बिता रही हैं!