हिमांशु/राजधानी मे इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद है सुने इलाके मे दिन मे रेकी कर रातए वारदात को अंजाम दे रहे है… घरों दफ़्तरों के साथ साथ अब मंदिर को निशाना बनाकर आए दिन मुकुट या दान पेटी चोरी कर ले रहे है… वहीँ राजधानी रायपुर में ताला तोड़कर एक मंदिर से दान पेटी चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है। मंदिर थाने से करीब 200 मीटर दूर है। इस वारदात के बाद मंदिर समिति के लोगों ने थाने में शिकायत दी है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है। इस मामले में सुरेश्वर महादेव मंदिर कचना रोड के मुख्य पुजारी स्वामी राजेश्वरानंद महाराज और अन्य सदस्यों ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने बताया कि खम्हारडीह थाने से करीब 200 मीटर दूर मंदिर है। जहां पर अज्ञात चोर मंगलवार की रात 3 से 4 बजे के भीतर अंदर घुसे।
वहां उन्होंने मंदिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया। फिर चोर ने अंदर रखें दान पेटी को लेकर फरार हो गया। समिति के मुताबिक, इस दान पेटी में करीब 10 हजार रुपए थे। फिलहाल समिति के सदस्यों ने पुलिस से मामले में FIR दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है।