बलौदाबाजार। जिले में विगत 15 वर्षों से लगातार युवा किसान संघ के मुरारी मिश्रा अपने साथियों के साथ शराब छोडाबो पदयात्रा का आयोजन कर रहे है इन 15 वर्षों में बलौदाबाजार रायपुर बिलासपुर के लगभग 450 गाँव में यह पदयात्रा निकल चुकी है और इस यात्रा से प्रभावित होकर कुछ गाँव में पूर्णतः शराबबंदी हो गई और कुछ ने शराब पीना बिलकुल बंद कर दिया वहीँ इसबार यह यात्रा भाटापारा विकासखंड के ग्राम गोढी एस से 20 दिसंबर को प्रारंभ होगी जो लगभग 32 गाँव में जाकर लोगों से शराब की बुराई के साथ होने वाले हानि की जानकारी देकर लोगो को शराब पीने से मना करने का काम करेगी।
संघ के अध्यक्ष मुरारी मिश्रा ने प्रेसवार्ता में बताया कि विगत 15 वर्षों से वे लगातार प्रतिवर्ष शराब छुडाने पदयात्रा निकाल रहे हैं जिसका अच्छा प्रतिसाद भी मिला है वही उन्होंने सरकार से अपील भी किया कि छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की तरह पूर्णतः शराबबंदी करना चाहिए। सत्ता किसी की भी हो जब सत्ता में रहती है शराबबंदी पर ध्यान नही देती और विपक्ष में रहती है तब शराबबंदी को लेकर हल्ला मचाती है बलौदाबाजार जिले में अवैध शराब बिक्री बढ़ चुकी है और इससे महिलायें परेशान है बहन बेटी सुरक्षित नहीं है सरकार को तत्काल इस पर रोक लगाना चाहिए और बिहार, गुजरात केरल जाकर शराबबंदी का अध्ययन कर रहा पर पूर्णतः शराबबंदी बंदी करना चाहिए। वही उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को आडे हाथो लिया और कहा कि ये दोनों ही विभाग अवैध शराब पर कार्यवाही नहीं करते हैं। जिस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और पूर्ण शराबबंदी करना चाहिए। हमारी इस बार की यात्रा 20 दिसम्बर से भाटापारा विकासखंड के ग्राम गोढी एस से प्रारंभ होगी और 32 गाँव का भ्रमण कर लोगों से शराब छोड़ने अपील करेगी साथ ही शराब से होने वाली बीमारियों की जानकारी देगी।