Saraipali News- विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में उठाया अवैध रेत परिवहन का मामला

Saraipali News

0  रेत माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग

सरायपाली । सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने महासमुंद जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन, भंडारण और परिवहन का मुद्दा विधानसभा में उठाया। विधायक चातुरी नंद के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने लिखित जवाब में बताया कि महासमुंद जिले के अंतर्गत वर्ष 2023- 24 से 21 नवंबर 2024 तक की अवधि में अवैध खनिज भंडारण/अवैध उत्खनन/अवैध परिवहन के कुल 411 मामले दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में पड़ोसी राज्य उड़ीसा से खनिजयुक्त वाहनों के विरुद्ध अवैध परिवहन के कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए है।

इस सम्बन्ध में विधायक चातुरी नंद ने जानकारी देते हुवे बताया कि पूरे जिले में अवैध परिवहन के मात्र 5 प्रकरण दर्ज किए गए है जबकि सरायपाली क्षेत्र में ही सैकड़ों गाड़ियां प्रतिदिन अवैध रेत परिवहन कर रही है। विधायक नंद ने अवैध रेत परिवहन के लिए माइनिंग अधिकारियों और सीमापार बैरियरो में लगे कमर्चारियों और थाना प्रभारियो को जिम्मेदार ठहराते हुए उपरोक्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है।

विधायक नंद ने कहा कि अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई के लिए बोलने पर माइनिंग अधिकारी स्टॉफ की कमी का बहाना बनाते है और रेत माफियाओं को खुला संरक्षण दिया जा रहा है।

Related News

बता दें कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद अवैध रेत परिवहन के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए है और रेत माफियाओं के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग शुरू से करती रही है। अब देखना होगा विधानसभा में मामला उठने के बाद अधिकारी कुंभकर्णी नींद से उठते है या हमेशा की तरह रेत माफियाओं को संरक्षण देते रहेंगे।

Related News