कोरबा अंचल में 17 दिसंबर को सतनामी समाज द्वारा बाबा गुरु घासीदास की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा दोपहर 12 बजे सीतामणी जैतखंभ से शुरू होकर सतनाम भवन प्रांगण, ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंचेगी। शोभायात्रा में कई आकर्षण होंगे, जिनमें लेजर लाइट शो, भव्य महाआरती, ट्रस्ट लाइट शो, पंथी और कर्मा दल के नृत्य, अखाड़ा द्वारा शौर्य प्रदर्शन, और झांकियां प्रमुख होंगी।
इसके अलावा डीजे हितेश, M2 डीजे, भुन्नु डीजे, डीजे बाबा साउंड एंड लाइट, सुदेश रेडियो और राहुल धुमाल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम में रंग-बिरंगे कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। शोभायात्रा के प्रभारी मनोद मनहर ने बताया कि यह रैली समाज की संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से आयोजित की जा रही है। यह यात्रा न केवल धार्मिक, बल्कि सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण होगी, जिसमें समुदाय की एकता और समृद्धि का संदेश दिया जाएगा।