कोरबा.. कोरबा अंचल में बाबा गुरु घासीदास की शोभायात्रा सतनामी समाज के द्वारा 17 दिसंबर को निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे सीतामणी जैतखंभ से सतनाम भवन प्रांगण ट्रांसपोर्ट नगर तक आयेगी। शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र लेजर लाइट शो, भव्य महाआरती, भव्य ट्रस्ट लाइट शो, पंथी दल और कर्मा दल नृत्य, अखाड़ा द्वारा शौर्य प्रदर्शन, झांकी, डीजे हितेश, M2 डीजे, भुन्नु डीजे, डीजे बाबा साउंड एंड लाइट, सुदेश रेडियो, राहुल धुमाल ग्रुप द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए जायेंगे। शोभायात्रा प्रभारी मनोद मनहर ने जानकारी साझा करते हुए बताया की भव्य रैली निकाली जाएगी, इसमें कर्मा और पंथी दल, झांकी, डीजे, लाइट शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।