CG Assembly 2024: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, मनपसंद शराब एप पर गरमाएगा सदन, विपक्ष ने लगाए हैं 814 प्रश्न

रायपुर। Chhattisgarh assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 16 नवंबर से शुरू होगा। सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। पहले दिन राज्यसभा के पूर्व सदस्य गोपाल व्यास और अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व सदस्य नंदासोरी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Chhattisgarh assembly : राज्य सरकार की ओर से 2024-25 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होगा। आय-व्यय की मांगों पर मंगलवार को चर्चा होगी। इस दौरान चार संशोधन विधेयक पेश किए जा सकते हैं। सत्र में भाजपा ने पीएससी भर्ती घोटाला, डीएमएफ घोटाला, शराब घोटाला और कोल परिवहन घोटाला जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरने की रणनीति बनाई है।

Chhattisgarh assembly : विधायकों ने लगाए हैं 814 प्रश्न विधानसभा के इस सत्र में भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने 814 प्रश्न किए हैं। इनमें तारांकित प्रश्नों की संख्या 420 और अतारांकित 394 है। 140 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसके अलावा 12 अशासकीय संकल्प, 12 शून्यकाल की सूचना और 57 याचिकाओं की सूचना मिली है।

Related News

Related News