हिमांशु/अपने बच्चे की अच्छी शिक्षा उनको मंजिल तक पहुंचने मे हर माँ बाप जी तोड़ मेहनत कर, कर्ज तक लेकर उनकी पढ़ाई मे लगा देते है.. ताकि उनका सपना पूरा हो सके लेकिन आज ऐसे भी जालसाज लोग है जो इन्हे शिकार बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे है.. ऐसा ही मामला सामने आया है राजधानी रायपुर से जहाँ किसान परिवार परेशान होकर पुलिस के पास पहुंच शिकायत की है…
दरअसल पुलिस ने MBBS सीट दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपए वसूलने वाले भिलाई, जांजगीर और दिल्ली के चार लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। भिलाई में कोचिंग के लिए गए किसान परिवार के छात्र को आरोपियों ने घेरा और योजनाबद्ध तरीके से कभी रायपुर तो कभी दिल्ली बुलाकर परीक्षा तक ली। दो साल तक सीट मिल जाने का झांसा देते रहे। कर्ज लेकर उन्हें रकम देने वाले परिवार के लोगों ने हाल ही में शिकायत की। पुलिस को आशंका है कि एमबीबीएस सीट दिलाने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने वालों का पूरा रैकेट काम कर रहा है. क्योंकि दो आरोपियों ने दिल्ली से आकर रायपुर में अपना दफ्तर खोला और वहां रकम ली। धमतरी जिले के सिवनीखुर्द निवासी सूर्यकांत प्रजापति पिता नरेन्द्र प्रजापति की रिपोर्ट देवेन्द्रनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी पर है। पीड़ित छात्र किसान परिवार का है। वह भिलाई में 2016 में सचदेवा कोचिंग में नीट कोचिंग के लिए गया तो वहां जांजगीर चाम्पा के सलादीन शेख से मुलाकात हुई। जिसने राघवेन्द्र कुमार गुप्ता भिलाई से मिलवाया। इस लोगों ने उसे दिल्ली से जाकर मुकुल जैन, अनीश जैन से मुलाकात कराई गई। ये कोचिंग चलाने वाले लोग हैं। दिल्ली के दो आरोपियों में से एक अनीश जैन ने सेक्टर चार देवेन्द्रनगर में दफ्तर भी खोला था, जहां रकम ली गई। टीआई के मुताबिक जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।