CG News: चिराग परियोजना के तहत पोषण सखी महिलाओं के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन…

चारामा – प्रदेश में कृषि विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 15 जिलों के 27 विकासखण्डों में निवासरत ग्रामीण आदिवासी परिवारों के आय में वृद्धि एवं वर्षभर पोषित आहार की उपलब्धता हेतु वर्ल्ड बैंक एवं आई.एफ.ए.डी. के सहयोग से ‘‘चिराग परियोजना‘‘ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये संबंधित ग्रामों से महिलाओं का चयन किया गया है। आज दिनांक ..10/12/24 से 12/12/24..को चयनित महिलाओं ‘‘पोषण सखी‘‘ के रूप में कार्य करने के लिये तकनीकि सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नागराज भवन् चारामा में किया जा रहा है

प्रशिक्षण के दौरान चयनित महिलाओं को चिराग परियोजना का परिचय, कुपोषण, संतुलित आहार, कृषि एवं पोषण में संबंध के द्वारा दैनिक भोजन में आहार विविधता के लिये सामाजिक व्यवहार परिवर्तन हेतु संचार किये जाने के लिये मास्टर …….सुनील् कुमार् पीसीआई एवं नीतु ध्रुव
सुपरवाईजर, महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि, श्री प्रमोद कुमार् सार्वा ,चिराग राज्य कार्यालय से श्री जगजीत मिंज एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजकुमार सिन्हा ,कृषि विकास अधिकारी श्री राजारामा नेताम ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी श्री तामेश् साहु ,महेश् सोनकर,संजय कुर्रे ,लोकेश् तारम, धनिराम् निषाद और गोपाल् कृष्ण हिरवानी
.एवं कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Related News