CG News: रतेसरा गांव में नायब तहसीलदार दिनेश कुमार नरेटी का सम्मान

चारामा – कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ ग्राम रतेसरा द्वारा गांव के गौरव दिनेश कुमार नरेटी का सम्मान किया गया ।दिनेश कुमार नरेटी वर्तमान में जिला बलरामपुर के तहसील रामानुजगंज में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।दिनेश कुमार नरेटी बचपन से ही प्रतिभाशाली बच्चों के श्रेणी में रहे जो कि गांव के प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई कर शहर के इंजीनियरिंग कॉलेज में अपना पढ़ाई पूर्ण कर वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं।

उन्होंने अपने कामयाबी का पूरा श्रेय माता पिता के आशीर्वाद,सपोर्ट और लगनशील मेहनत बताया।गांव के आने वाली पीढ़ी को भी यही संदेश दिया और गांव विकास में अपना निरंतर योगदान देने एवं अपने जन्मभूमि को आगे बढ़ाने की चाहत बताया।दिनेश के पिता सरकारी कर्मचारी हैं और माता जी ग्रहणी हैं,
सम्मान समारोह में गांव के सभी प्रतिष्ठित नागरिक,युवा एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Related News