हिमांशु/vvip काफिले में रौब के साथ चलने का शौक युवक को भारी पड़ गया… दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में डिप्टी सीएम अरुण साव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, कल जब डिप्टी सीएम का काफिला बालोद जिले के राजाराव पठार मेला से भिलाई की ओर आ रहा था, तभी एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार उनके काफिले में शामिल हो गई। यह कार पुलिस के काफिले का हिस्सा नहीं थी, लेकिन जब पुलिस को इस बात की जानकारी मिली, तो तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अरुण साव कल जामुल नगर पालिका के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुर्ग जिले में थे। इससे पहले वह बालोद जिले के राजाराव पठार मेला में गए थे। काफिला बालोद से भिलाई की ओर लौटते समय एक नीली बत्ती लगी इनोवा कार नं. CG 07 CJ 9968 उनके काफिले के साथ जुड़ गई। पुलिस ने जैसे ही इस घटना का पता लगाया, दुर्ग पुलिस सतर्क हो गई और ट्रैफिक एएसआई राजकुमार दुबे के नेतृत्व में गाड़ी को रोका। इसके बाद, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताक्ष शुरू की..
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह राजाराव पठार मेला में बुकिंग के लिए गया था वापसी दुर्ग जल्दी पहुंचने के चलते काफिले के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी थी । मामले में ड्राइवर के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया..
गाड़ी में लगे नीली बत्ती की पड़ताल…
क्राइम ब्रांच की टीम ने भी ड्राइवर से पूछताछ की। गाड़ी में लगी नीली बत्ती के बारे में पूछने पर, ड्राइवर ने बताया कि यह गाड़ी नेवई निवासी चंपालाल टंडन की है और पहले यह गाड़ी पुलिस लाइन दुर्ग में इस्तेमाल हो रही थी। इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था में चूक का संकेत मिलता है, और पुलिस विभाग ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
काफिले में हादसे….
बता दे इसके पहले प्रदेश के कई मंत्रियो के काफिले में दुर्घटना का मामला सामने आया है… जिसमे रामविचार नेताम गंभीर घायल हुए… उसके बाद लक्ष्मी राजवाडे का काफिला आपस में भीड़ गया..मुख्यमंत्री साय, दयाल दास बघेल..!