राजधानी में जमीन विवाद पर फायरिंग,आरोपी गिरफ्त में!

हिमांशु/राजधानी रायपुर में हवाई फायरिंग की घटना से सनसनी फ़ैल गई… और इस घटना के बाद आखिर शहर में क़ानून व पुलिस की आमजन में डर को लेकर सवाल उठने लगा है…आखिर इतने बेखौफ क्यों.??

 

रायपुर पुलिस के मुताबिक सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रवि नगर निवासी फजिया मेमन और हरदयाल के बीच रवि नगर रोड में स्थित जमीन का विवाद है। आज उस जमीन का सीमांकन भी था। सीमांकन के पहले फजीया द्वारा लगाए गए ताले को हरदयाल ने तोड़कर अपना ताला लगा लिया था। आज प्रार्थिया मौके पर पहुंची तो आरोपी हरदयाल सिंह ने मेरी जमीन है कहकर बंदूक निकाल कर हवाई फायरिंग कर दिया।सुचना पर पहुंची पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मामले में जांच जारी है।

 

सनसनी के बाद पुलिस नें जारी की विज्ञप्ति.

 

घटना जब सुर्खियों में आया तब पुलिस ने विज्ञप्ति जारी किया.. विज्ञप्ति में पुलिस नें महिला को भगाने लाइसेंसी बन्दुक से हवाई फायरिंग करने का जिक्र किया है..

आरोपी का लाइसेंस होगा निरस्त..?

लाइसेंसी बंदूक आत्म सुरक्षा के लिए प्रदान किया जाता है और ऐसे में आमजन के बीच बंदूक निकालकर हवाई फायर करना और दहशत पैदा करना ये अधिनियम के खिलाफ है,अब इससे क्या पुलिस जारी लाइसेंस को निरस्त करवाएगी.?