नौकरी लगाने के नाम पर 4.5 लाख रुपए की ठगी, भाई-बहन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजेश साहू दीपका, कोरबा /सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी भाई-बहन को दीपका पुलिस ने जांजगीर और बिलासपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी संजय दास ने दीपका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि आरोपी सुमन सिंह द्वारा अपने भाई जय सिंह के

साथ मिलकर उसके और उसके एक अन्य दोस्त की सरकारी विभाग में लिपिक के पद पर नौकरी लगाने की बात कहकर उनसे 4 लाख 50 हजार रुपए ले लिए लेकिन नौकरी

नहीं लगाई। नौकरी लगाने की बात पर टालते रहे और न ही रकम वापस की। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की और दीपका थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम ने आरोपी सुमन सिंह राजपूत पिता चेतन सिंह उम्र 32 वर्ष साकिन बसंतपुर व जय सिंह राजपूत पिता चेतन सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष साकिन बसंतपुर थाना कोतवाली जांजगीर को धारा 420,34 भादवि के तहत जांजगीर और बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

Related News

दोनों आरोपी जांजगीर- चांपा जिले के, दीपका पुलिस की कार्रवाई

Related News