Fake currency: नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, लाखों के नोट बरामद

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बलौदाबाजार। बलौदा बाजार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर और लाखों रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। वहीं, गिरोह का एक अन्य सदस्य फरार है, जिसकी तलाश जारी है। यह मामला लवन थाना क्षेत्र का है।

सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
पुलिस को 7 दिसंबर को सूचना मिली थी कि लवन नगर में कुछ लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए लवन पुलिस ने सहकारी बैंक के पीछे स्थित खंडहर में छापा मारा। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 100, 200 और 500 रुपये के कुल 6,400 रुपये के नकली नोट बरामद किए।
https://aajkijandhara.com/food-poisoning-27-children-of-the-ashram-fall-ill-9-in-icu-suspected-to-be-food-poisoning/

किराए के मकान से मिली बड़ी खेप
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे रंगीन प्रिंटर और अन्य उपकरणों की मदद से नकली नोट छापते थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बड़ी मात्रा में नकली नोट और नोट छापने का सामान रायपुर के विनायक नगर भाठागांव स्थित एक किराए के मकान में रखा गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा और 2 लाख 26 हजार रुपये के नकली नोट, प्रिंटर और अन्य उपकरण बरामद किए।

Related News

कुल बरामदगी
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस ने कुल 2 लाख 32 हजार 400 रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। इसके साथ ही नकली नोट बनाने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
भुवन साहू उर्फ भूपेश (25 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना लवन।
तुषाल साहू उर्फ सोनू (26 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना लवन।

Related News