हिमांशु/आज कम समय में ज्यादा पैसा,बिना मेहनत पैसे की चाहत में तरह तरह के ठगी के मामले सामने आ रहे है…ये उन ठगों से ज्यादा आगे निकला जो सीधे नोट ही छापने लग गए..मामले का खुलासा रायपुर से दूर बलौदाबाजार जिले की लवन पुलिस ने जाली नोट के साथ दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इनके तार रायपुर से जुडा पाया गया…मामले में 2 आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी हुई है.दरअसल बलौदा बाजार पुलिस ने लवन बाजार जिला सहकारी बैंक के पीछे खंडहर में दो आरोपियों को 500, 200 एवं 100 के 6400 नकली नोट के साथ पकड़ा।आरोपी भुवन साहू और तुषार साहू दोनों लवन के निवासी हैं। इनसे पूछताछ में रायपुर में इनका छपाई ठिकाना होने की जानकारी मिली।
राजधानी में किराये के मकान पर कारनामें….
पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तब आरोपियों के तार राजधानी से जुडा पाया गया… जिसमे रायपुर के भाठागांव स्थित विनायक नगर में छापेमारी की।तब पता चला कि आरोपी यहां किराए का मकान लेकर प्रिंटर और स्कैनर की सहायता से नोट छाप रहे थे। इनके ठिकाने से नोट छापने के विशेष कागज भी बरामद हुए। जबकि 226000 के जाली नोट भी यहीं पकड़े गए। मामले में एक आरोपी फरार है।
स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं….
हालांकि इस छापेमारी की पूरी कार्रवाई बलौदा बाजार पुलिस की टीम नें की है..मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना रायपुर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को नहीं है। पुलिस के मुताबिक उन्हें बलौदाबाजार पुलिस ने मामले की कोई सूचना नहीं दी है।