CG News : हाथी शावक ‘अघन’ की दुखद मृत्यु, पोटाश बम से हुआ था घायल…

CG News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पोटाश बम से घायल हुआ हाथी शावक ‘अघन’ आज दुखद रूप से मृत्यु के शिकार हो गया। शावक को गंभीर हालत में उसके झुंड से अलग हो जाने के बाद बचाने की कोशिश की गई थी, लेकिन उसका उपचार न हो सका और उसने दोपहर 3:35 बजे अंतिम सांस ली।

CG News : घटना के बारे में जानकारी देते हुए उदंती सीता नदी अभ्यारण्य के उपनिदेशक वरुण जैन ने बताया कि शावक को उसकी मां और झुंड से अलग हो जाने के बाद 30 अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने उसकी निगरानी शुरू की थी। इसके अलावा, दो महावत और वाइल्डलाइफ चिकित्सक डॉक्टर राकेश वर्मा भी शावक के इलाज में लगे हुए थे। शावक की जीभ और गले के हिस्से में पोटाश बम के केमिकल से गंभीर घाव हो गए थे, जिससे उसका इलाज करना मुश्किल हो गया। लगातार उपचार के बावजूद घाव भरने का नाम नहीं ले रहे थे और इन्फेक्शन बढ़ता जा रहा था, जिसके कारण शावक ने भोजन करना बंद कर दिया था।

CG News : ‘अघन’ नाम रखने वाली महिला अफसर की पहल-

Related News

हाथी के शावक का नामकरण रिसगांव रेंज की सीसीएफ सतोविषा समाजदार ने किया था। महिला अफसर ने शावक के सकारात्मक व्यवहार को देखते हुए उसका नाम ‘अघन’ रखा था, और वह लगातार शावक के उपचार में लगी हुई थीं।

CG News : शावक की मौत के बाद का दुखद दृश्य-

शावक ‘अघन’ की मौत के बाद वन विभाग ने बताया कि उसका इलाज पूरी तरह से सफल नहीं हो सका और उसकी हालत बिगड़ गई। शुक्रवार को शावक की तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उसे उपचार देने की कोशिश की, लेकिन वह बच नहीं सका। इस दुखद घटना से वन अधिकारियों और कर्मचारियों में शोक की लहर है। अब, शावक को उसकी मां से मिलाने की जो योजना थी, वह पूरी नहीं हो सकी।

Related News