अभी तक 120 खिलाड़ियों ने कराया पंजीयन
सरायपाली- फुलझर क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पहली बार “फुलझर प्रीमियर लीग” का आयोजन ग्राम बैतारी के दीनाकाशी मैदान में किया जा रहा है। फुलझर क्रिकेट संघ और मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब बैतारी के सामूहिक प्रयास से यह टूर्नामेंट 4 से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जायेगा । आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट में ड्यूज गेंद का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे और भी रोमांचक बनाएगा। इस टूर्नामेंट के प्रायोजक मित्र फिट क्लब होगा।
फुलझर क्षेत्र के खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त उत्साह है। सिर्फ दो दिनों में ही 120 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। पंजीकरण शुल्क के रूप में प्रत्येक खिलाड़ी से 1000 रुपये लिए गए हैं। खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के दौरान पहनने के लिए विशेष पोशाक भी प्रदान की जाएगी।
खिलाड़ियों का विभाजन भी जल्द किया जाएगा। यह विभाजन खिलाड़ियों की भूमिकाओं जैसे बैट्समैन, विकेटकीपर, ऑलराउंडर और बॉलर के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। बैठक के लिए मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब बैतारी के सदस्य आशीष शनिकर, विकाश बेहरा , राजा साहू , मानस सेठ और उनके साथियों के द्वारा किस तरह से इस चयन प्रक्रिया को घर बैठे लाइव देखा जा सकता है, इस पर जोरो से तैयारी कर रहे हैं, जिससे दर्शकों को टूर्नामेंट की शुरुआत से ही जोड़े रखने का प्रयास किया गया है, आगामी टूर्नामेंट के रूपरेखा और सफल आयोजन के लिए भी मां रुद्रेश्वरी क्रिकेट क्लब बैतारी के खिलाड़ी जोरो से तैयारी में लगे हुए हैं।
अभी तक गिरजाशंकर स्वर्णकार(सिंघनपुर)
उमाशंकर ध्रुव(दृश्यम) (बग़ाइजोर),नूराधन साहू (कलेंडा),रमेश चौधरी(सरायपाली), प्रदीप भोई(जंगलबेड़ा) ,धीरेन्द्र साहू(ताला बैतारी),
सचिन शर्मा(दूधिपाली) तथा ओमप्रकाश मांझी(सरायपाली) द्वारा अपनी-अपनी टीमों को मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं। फुलझर क्रिकेट संघ में पहले से पंजीकृत 50 से अधिक टीमों के खिलाड़ी और क्षेत्र के नागरिक इस आयोजन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक अद्भुत अनुभव होगा।
पिछले दिनों हुई बैठक में फुलझर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र साहू ने पीसीएस के सदस्य सुनील साहू को एफपीएल का चेयरमैन नियुक्त किया, इस आयोजन में सुनील साहू का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। तथा इस आयोजन को पीसीएस परिवार के सभी सदस्य, खिलाड़ियों, ग्राम बैतारी के खिलाड़ियों और ग्राम वासियों के सहयोग से सफल बनाया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 21000 रुपये रहेगा।
फुलझर क्रिकेट संघ के सचिव चूड़ामणि साहू ने बताया कि FPL क्षेत्रीय क्रिकेट को नई दिशा देने वाला एक ऐतिहासिक आयोजन साबित होगा। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच प्रदान करेगा। फुलझर प्रीमियर लीग का उद्देश्य फुलझर प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें बड़े मंच के लिए तैयार करना है। ड्यूज गेंद के साथ खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।