कोरिया- महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई, कोरिया द्वारा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के अंतर्गत सहायक व्यक्तियों (सपोर्ट पर्सन) के इम्पैनलमेंट हेतु आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अब आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 दिसंबर 2024 कर दी गई है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जारी मॉडल गाइडलाइन के तहत सहायक व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों और अशासकीय संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
व्यक्तिगत आवेदनकर्ताओं के लिए समाज कार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, या बाल विकास में स्नातकोत्तर डिग्री।या बाल शिक्षा और विकास/संरक्षण में न्यूनतम 3 वर्षों के अनुभव के साथ स्नातक डिग्री होना चाहिए। बाल अधिकार और संरक्षण के क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव होना चाहिए। आवेदन पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, या कुरियर के माध्यम से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय, कोरिया में जमा करना होगा।अधिक जानकारी के लिए जिला कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कोरिया में संपर्क कर सकते हैं।