CG News: ग्राम खपरीकला में गणेश राम साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 28 साल ने निषाद के घर के आसपास लडकी को बार बार परेशान करने की नियत से घूम रहा था।
समझाने पर भी नही मानने की सूचना पर मौका पहुॅचकर पुलिस व ग्रामीणो की समझाईश के बाद भी नही मानकर हो-हल्ला कर उपद्रव कर मारपीट पर आमदा हो रहा था, अप्रिय घटना घटित होने तथा शांति भंग होने की अंदेशा पर गणेश राम साहू को तत्काल धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय तिल्दा नेवरा में पेश किया गया।