मदनपुर में सब्जी और फल के लिए बने थोक मार्केट के दुकानों की निलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
किलकिला के पंप हाउस का भी कलेक्टर ने किया निरीक्षण
दिपेश रोहिला-
पत्थलगांव। सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती गोमती साय और कलेक्टर रोहित व्यास ने गुरुवार को गौरव पथ के तहत बन रही पत्थलगांव के इंदिरा चौक से जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड एवं रायगढ़ रोड सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। श्रीमती साय ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनआकांछाओं को ध्यान में रखकर लोगों की सुविधा के लिए यह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सड़क को गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के मद्देनजर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने इस हेतु प्राकल्लन बनाने को कहा। इसके अलावा विधायक ने बस स्टैंड के समीप महिला शौचालय के लिए स्थल चयन कर इसे जल्द निर्माण किए जाने के निर्देश भी दिए। विधायक श्रीमती साय एवं कलेक्टर रोहित व्यास ने मदनपुर, पत्थलगांव में कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत फल एवं सब्जी विक्रय के लिए बनी थोक मार्केट परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नीलामी समिति एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और यहां बने दुकानों की निलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधायक श्रीमती साय ने कहा कि मंडी के संचालन शुरू होने से यहाँ के किसानों को न केवल लाभ मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे। इस अवसर पर एसडीएम अकांक्षा त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर रोहित व्यास ने पत्थलगांव के ग्राम किलकिला में पंप हाउस का निरीक्षण किया। मांड नदी में स्थापित इस पंप हाउस के माध्यम से पानी फिल्टर होकर पेयजल पत्थलगांव में सप्लाई किया जाता है। कलेक्टर ने ग्राम किलकिला के पंप हाउस में पहुंच कर पानी की सप्लाई किए जाने की व्यवस्था और पंप की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही बाउंड्रीवाल, मांड नदी में बने एनीकेट में घाट निर्माण सहित अन्य घोषणाओं के संबंध में चर्चा की और स्थल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।