( कविता, शायरी,स्टैंडअप कॉमेडी ,रैप और मिमिक्री जैसी विधाओं में देंगे प्रस्तुतियां)
बैकुंठपुर, कोरिया । जिले में 7 दिसंबर को सांस्कृतिक और कलात्मक अभिव्यक्ति का अनोखा उत्सव, “लिरिक्स ओपन माइक ” का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय कला प्रेमियों और उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने का प्रयास है। यहाँ कविताएँ, शायरी, स्टैंड-अप कॉमेडी, कहानी सुनाना, स्पोकन वर्ड पोएट्री, अभिनय, मिमिक्री, प्रेरणादायक वार्ताएँ, जादू के करतब, बीटबॉक्सिंग और रैप प्रस्तुतियों जैसी अद्वितीय प्रस्तुतियों का स्वागत किया जाएगा।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हर प्रकार की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है। “लिरिक्स ओपन माइक ” मंच पर न कोई प्रतियोगिता होगी और न कोई निर्णायक; यहाँ केवल प्रशंसा और तालियों की गूंज सुनाई देगी। यह कार्यक्रम शाम 5.00 बजे से रात 8.00 बजे तक होटल राम सेतु, बैकुंठपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम की आयोजन समिति ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए समिति द्वारा जारी किए गए दूरभास नंबरों पर (8871751175/8962628281) संपर्क किया जा सकता है । इस आयोजन को सफल बनाने में प्रायोजकों होटल राम सेतु, कंप्यूटर प्लाजा, शुभ डिलाइट केक एंड बैकर्स, डस्टिंग डॉक्टर, हरिओम स्टेशनरी, और कस्तूरी स्टील का विशेष योगदान है