कोरिया । जिले के ठाकुरपारा ग्राम सुरमी निवासी राजेश सिंह को लंबे समय से कूल्हे की बीमारी के कारण काफी तकलीफ हो रही थी। रायपुर के एम्स अस्पताल में जांच कराने पर पता चला कि वह बोनमैरो की गंभीर समस्या से ग्रस्त हैं। इलाज के दौरान आयुष्मान कार्ड से उन्हें आंशिक आर्थिक सहायता मिली, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि इलाज का खर्च बहुत अधिक होगा।
इस दौरान राजेश और उनके परिवार को मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने योजना के तहत मदद के लिए शीघ्र आवेदन किया। आवेदन स्वीकृत होने के बाद उन्हें समय पर आर्थिक सहायता प्राप्त हुई।
Related News
इस सहायता के जरिए एम्स अस्पताल में राजेश का बाएं कूल्हे का प्रत्यारोपण और दाएं कूल्हे का बोनमैरो प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया गया। राजेश सिंह ने अब स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर लिया है और वह सामान्य जीवन जी रहे हैं। राजेश सिंह और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयुष्मान और मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना उनके लिए जीवन रक्षक साबित हुई। यह योजना जरूरतमंदों को समय पर राहत प्रदान कर उनकी कठिनाइयों को दूर करने का सशक्त माध्यम बन रही है।