बलौदाबाजार। अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वर्क्स द्वारा सस्टेनिबिलिटी एवं जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए संयंत्र में रॉ-मटेरियल, क्लिंकर, सीमेंट आदि के परिवहन हेतु हेवी ड्यूटी ई-वाहनो को चलाने की शुरूआत की गयी
ई वाहन के शुभारंभ अवसर पर संयंत्र के इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी ने उद्बोधन में कहा कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड दीर्घकालिक औद्यौगिक स्थिरता के प्रति हमेशा से ही प्रतिबद्ध रही है एवं दीर्घकालिक पर्यावरणीय स्थिरता के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण, पर्यावरणीय प्रदुषण नियंत्रण व पारिस्थिक तंत्र के प्रति भी ध्यान दे रही है और इसके साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करके बिजली जैसे ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण काम कर रही है। इस मौके पर परियोजना प्रमुख केशव नागूरी ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वर्क्स छत्तीसगढ़ में अल्ट्राटेक की पहली सीमेंट इकाई है जो इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने जा रही है ताकि कार्बन फूटप्रिंट और अनवीनीकृत संसाधनों के दोहन को कम किया जा सके। इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग से परिचालन लागत में कमी, पर्यावरणीय दुष्प्रभाव में कमी, लॉजिस्टीक और फ्लीट प्रबंधन की गुणवत्ता में वृध्दि, ऊर्जा स्वतंत्रता और लचीलापन, विनियामक अनुपालन और प्रोत्साहन, तकनीकी नवाचार औैर नेतृत्व, विद्युतीकरण की ओर वैश्विक बदलाव आदि क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा।
संयंत्र के तकनीकी प्रमुख अभिजीत जोशी ने संयंत्र परिसर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहे वृक्षारोपण कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जैव विविधता को ध्यान में रखते हुए हमें संयंत्र परिसर को हरा-भरा बनाना होगा। जैव विविधता जितनी समृद्ध होगी, पर्यावरण उतना ही संतुलित और सामंजस्यपूर्ण होगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पर्यावरण प्रमुख अभिषेक मिश्रा, सिविल प्रमुख प्रीतम जक्कनवार, हॉर्टिकल्चर से इंदु जांगड़े, लॉजिस्टिक हेड देवकांति गांगुली एवं तकनीकी विभाग से सुमीत सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।