बेमेतरा। विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दूओं का लगातार उत्पीडऩ हो रहा है. हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैँ. इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है. उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है. विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में में तोडफ़ोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। यहाँ तक कि हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैं। उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है.
इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है. वहीं तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे आंख बंद किए हैँ, उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है. पड़ोसी देश बांग्लादेश में हो रहे इस अमानवीय घटनाक्रम के विरुद्ध देशभर में हिन्दू समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विषय को बेमेतरा जिला प्रशासन के माध्यम से संज्ञान में लाकर केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. इसी क्रम में बेमेतरा जिला मुख्यालय में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप गुरनाथ चौक पुराना बस स्टैंड रायपुर रोड बेमेतरा में हिंदू चेतना मंच जिला बेमेतरा के आवाहन पर हिन्दू समाज द्वारा 3 दिसंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रदर्शित करते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा उपरोक्त कार्यक्रम में सभी हिंदू समाज से आवाहन किया गया है कि इस चिंता व बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ हो रही बर्बरता के विरोध में बेमेतरा में पहुंचकर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में शामिल होकर अपना विरोध जताया।
उपरोक्त जानकारी हिंदू चेतना मंच के नीलेश कुमार, प्रनीश रजक एवं तामेश साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
Bemetara news- बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे इस्लामिक अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम सौंपेगे ज्ञापन
02
Dec