Sarguja police action- वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, 02 गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया बोलेरो वाहन बरामद

हिंगोरा सिंह
सरगुजा। बोलेरो वाहन चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की कार्यवाही, मामले मे शामिल 02 आरोपी किये गये गिरफ्तार। प्रार्थी सत्यनारायण चौहान 40 वर्ष साकिन पर्री दरिमा द्वारा दिनांक 02/12/24 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी घटना दिनांक 01/10/24 कों खाना पीना खाकर सोने चला गया था, और प्रतिदिन की तरह अपने घर के सामने परछी मे अपनी बोलेरो चारपहिया वाहन क्रमांक सीजी 15 बी 1701 को खड़ा किया था, जो देर रात गाड़ी चलने की आवाज़ आने पर बाहर निकलकर देखा तो प्रार्थी का बोलेरो वाहन अपने खड़े किये स्थान परछी मे नही था, जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना दरिमा मे अपराध क्रमांक 134/24 धारा 303 (2) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा मामले के माल मशरूका सहित मामले के आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, इस दौरान मुखबीर सूचना पर दरिमा भाटापारा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त चोरी गये बोलेरो वाहन की घेराबंदी कर बोलेरो वाहन मे बैठे संदिग्धो कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) महबूब शाह 34 वर्ष साकिन साईं टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर (02) मकसूद खान 25 वर्ष साकिन साकिन साईं टांगरटोली थाना लोदाम जिला जशपुर का होना बताया। आरोपियों से मौक़े पर चोरी हुआ बोलेरो वाहन कुल किमती लगभग 01 लाख रुपये बरामद होने पर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा घटना दिनांक कों प्रार्थी के मकान के बाहर छपरी से उक्त बोलेरो वाहन की चोरी कर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक मनोज प्रजापति, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक सी.पी.तिवारी, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक नेतराम पैकरा, प्रधान आरक्षक राजेंद्र तिर्की, आरक्षक शरद राजवाड़े, संजय केरकेट्टा, सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, मनीष सिंह, वीरेंद्र पैकरा, आनंद गुप्ता, अशोक यादव सक्रिय रहे।

Related News