अंबुजा विद्यापीठ रवान में वार्षिक खेल उत्सव संपन्न।बच्चों के साथ पालकों ने खेलों में लिया भाग

बलौदाबाजार- अंबुजा विद्यापीठ रवान में वार्षिक खेल उत्सव संपन्न हुआ जिसमें बच्चों के साथ उनके पालकों के लिये भी खेल प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रबंधन द्वारा किया गया था जिसमें बच्चों के साथ उनके पालकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया । कार्यक्रम में कौशल कुमार मिश्रा, चेयरमेन, अदाणी अंबुजा विद्यापीठ, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल जलाकर वार्षिक खेल उत्सव शुरुआत करने की घोषणा की गई और विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। विद्यालय के चारों सदनों- गांधी, रमन, सुभाष और टैगोर के सभी विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित विद्यार्थियों से मुलाकत की।कार्यक्रम के प्रारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में योग व मार्शल आर्ट,लेजियम, पी. टी. डंबल, एरोबिक्स व विद्यार्थियों के द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे। इस खेल उत्सव का सबसे बड़ा आकर्षण अभिभावकों के मध्य दौड़ प्रतियोगिता थी जिसमें अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि व प्राचार्य के द्वारा विजेता विद्यार्थियों व अभिभावकों को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौशल मिश्रा ने अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थियों की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि आगे भी अंबुजा विद्यापीठ के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगे ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। प्राचार्य संजय कुमार पांडे ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन में रहकर ही प्रत्येक मंजिल को पा सकते हैं विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए यह बता दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं। एरोबिक्स में एल. के. जी. की एक नन्हीं बच्ची के प्रदर्शन ने सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर खेल प्रतिस्पर्धाओं में विजेता सदन की घोषणा भी की गई। प्रथम स्थान पर रमन सदन रहा व द्वितीय स्थान टैगोर सदन ने प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका गण व समन्वय गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की खेल शिक्षिका श्रीमती प्रबजोत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती ऊषा पाखोडे, श्री सुजीत कुमार रॉय, श्रीमती गंगोत्री मिश्रा व श्री बाल्मीकि द्विवेदी ने किया।