बैकुंठपुर- आज दिनांक 29 नवंबर को औघड़ आश्रम तलवापारा बैकुंठपुर में परम पूज्य अघोरश्वर महाप्रभु के महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष में 8 घंटे का “अघोरान्ना परो मंत्रो नास्ति तत्वम् गुरु परम “का अखंड मंत्र जाप प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ हुआ जो शाम 5:30 तक चला इसके पहले परम पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु का विधिवत पूजन आरती किया गया पूरे दिन भी आश्रम की ओर से भंडारा रखा गया था अंत में संध्या आरती के उपरांत प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में सभी भक्तगण समूह के सदस्य आश्रम का व्यवस्था मंडल पूरे दिन मनोयोग के साथ श्रद्धा एवं भक्ति के साथ कार्यक्रम को सफल बनानेमे लग रहा जय मां सर्वेश्वरी जय मां गुरुदेव /
परम पूज्य अघोरश्वर महाप्रभु के महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष में 8 घंटे का “अघोरान्ना परो मंत्रो नास्ति तत्वम् गुरु परम “का अखंड मंत्र जाप
29
Nov