ईवीएम पर सियासत गर्म, अब अमित जोगी ने ग़ैर-एनडीए राजनीतिक दलों का किया आह्वान, चुनाव बहिष्कार की कही बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसीजे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने एक बार फिर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से अमित जोगी ने कहा कि, जब तक चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे, तब तक उनका पार्टी बहिष्कार करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम के द्वारा होने वाले चुनावों में सभी गैर-एनडीए राजनीतिक दलों को भी इस बहिष्कार में शामिल होना चाहिए।

ईवीएम पर उठाए सवाल, बैलट पेपर को बताया बेहतर विकल्प

अमित जोगी ने अपने पोस्ट में ईवीएम के प्रति अपने विरोध को स्पष्ट करते हुए लिखा, “जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की कोर कमिटी ने निर्णय लिया है कि “जब तक भारत में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के माध्यम से चुनाव कराये जाएँगे, तब तक वो सभी ग़ैर-एनडीए राजनीतिक दलों से ऐसे सभी चुनावों का सिधे बहिष्कार करने का आह्वान करेगी।” भारत के संविधान में प्रजातांत्रिक प्रक्रिया में देश के मतदाताओं का पुनः विश्वास स्थापित करने हेतु बैलट पेपर से चुनाव कराने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।#boycottEVM #NO2EVM ”

Related News

 

उन्होंने बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने को सबसे बेहतर और पारदर्शी तरीका बताया। उनके मुताबिक, बैलट पेपर से चुनावों में मतदाताओं का पुनः विश्वास स्थापित किया जा सकता है, जो वर्तमान में ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के कारण प्रभावित हो रहा है।*

 

गैर-एनडीए दलों से चुनाव बहिष्कार का आह्वान

अमित जोगी ने ईवीएम के खिलाफ अपने अभियान को और मजबूत करते हुए, सभी गैर-एनडीए राजनीतिक दलों से चुनाव बहिष्कार की अपील की है। उनका कहना है कि सभी दलों को मिलकर इस मुद्दे पर एकजुट होना चाहिए और चुनावों में बैलट पेपर को ही प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि लोकतंत्र की सच्ची भावना बनी रहे और मतदाता अपने मत के प्रति विश्वास खोने से बचें।

Related News