ग्राम पंचायत हरेठी बी.एल.ओ. कुंती बरेठ की मतदाता सूची को लेकर ग्रामीणों ने की शिकायत

सक्ती – ग्राम पंचायत हरेठी के आश्रित ग्राम-सिपाहीमुड़ा में पदस्थ बी.एल.ओ. श्रीमती कुंती बरेठ के व्दारा मतदाता सूची लापरवाहीपूर्ण सर्वे को लेकर ग्रामीणों ने निर्वाचन अधिकारी से अनुभाग्य अधिकारी को की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने बताया वर्षों से रह रहे आदमियों का नाम हटाकर जो व्यक्ति कई वर्षों से गांव में नहीं है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ रखा है हटाए जाने को लेकर कहे जाने पर कहा जाता है नहीं हटेगा वही जो व्यक्ति गांव में ही निवास है एवं मतदाता सूची में भी गांव में नाम है ऐसे व्यक्तियों का नाम हटा दिया गया है

जिसे लेकर लिखित शिकायत ग्रामीणों ने की जिसमें बहुत से मतदाता जो ग्राम-सिपाहीमुड़ा में रहते है उनका नाम बिना किसी प्रक्रिया का पालन किये तथा मतदाता को बिना सूचना दिये उनका नाम विलोपित कर दिया गया है तथा बहुत से बाहरी मतदाताओं का नाम ग्राम-सिपाहीमुड़ा मे जोड़ा गया है, जिससे चुनाव के समय फर्जी मतदान होने से विवाद उत्पन्न होता जिससे माहौल खराब होगा। बी.एल.ओ. श्रीमती कुंती बरेठ को मतदातासूची में नाम जोड़ने से दस्तावेज एवं फार्म दिया गया उसके बाद भी आज दिनांक तक नाम नहीं जोड़ा गया है, जिसके कारण योग्य मतदाता चुनाव में मतदान करने से वंचित रह जायेंगे।

जब बी.एल.ओ. श्रीमती कुंती बरेठ को इस संबंध में कहा गया तो उनके द्वारा अभद व्यवहार किया गया तथा कहा गया कि तुम लोगो को जहां मेरी शिकायत करनी है कर लो कोई मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता है। इनके इस प्रकार के व्यवहार से क्षेत्र के लोग काफी क्षुब्ध है।

Related News

अतः श्रीमान् महोदय जी से निवेदन है कि बी.एल.ओ. श्रीमती कुंती बरेठ व्दारा किये गये सर्वे का भौतिक सत्यापन कराकर जांच करें तथा जिनका नाम नहीं जुड़ पाया है उनका नाम जोड़ा जाये एवं दोषी पाये जाने पर इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए इन्हे दण्डित किया
जाने की मांग की गई

Related News