असिस्टेंट प्रोफेसर से दुष्कर्म,रेंजर गिरफ्तार,सोशल मिडिया के जरिए दोस्ती फिर लूट गई आबरू!

हिमांशु/आज बदलते दौर और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव भी निकल कर सामने आने लगा है…. युवा वर्ग ज्यादातर समय सोशल मीडिया मे अपना समय बिता रहे हैँ उसी के साथ साथ दोस्ती बढ़ाने का सिलसिला भी चल रहा हैँ…वहीँ राजधानी मे ऐसा हीं एक मामला सामने आया हैँ जिसमे सोशल मीडिया के जरिये हुई दोस्ती के बाद कांकेर के युवक ने रायपुर की असिस्टेंट प्रोफेसर को मिलने के लिए वीआईपी रोड के होटल बुलाया। जहां दोनों की मुलाकात हुई। आरोपी ने शादी का झांसा देकर प्रोफेसर से दुष्कर्म किया।जिससे प्रोफेसर गर्भवती हो गई। आरोपी ने पहले उसका गर्भपात कराया। फिर शादी से इंकार कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक कांकेर मे रेंजर के पद पर पदस्थ हैँ जिनकी दोस्ती करीब एक साल पहले रायपुर की युवती असिस्टेंट प्रोफेसर से हुई थी। पहले दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी। फिर आरोपी युवती से मिलने रायपुर आया। उसने वीआईपी रोड स्थित बेबीलोन में कमरा लिया। वहां बहाने से युवती को बुलाया। युवती को उसने शादी का वादा किया, फिर इंकार कर दिया।बहरहाल मामले को लेकर तेलीबांधा पुलिस जाँच मे जुटी हैँ!