हिमांशु/राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र से घर घुसकर रेप करने का मामला सामने आया था जिसमे पुलिस नें तत्काल कारवाई करते हुए कारोबारी को धर दबोचा हैँ..टिकरापारा पुलिस ने देवपुरी में रविवार रात एक युवती से बलात्कार की रिपोर्ट मिलते ही आरोपी को दबोच लिया। 25-26 साल की पीड़िता रात ढाई बजे थाने पहुंची। रात में ही पुलिस सक्रिय हुई और सुबह होने से से पहले आरडीए कॉलोनी कमल विहार में आरोपी अभिषेक दुबे 34 वर्ष के घर छापेमारी कर उसे दबोच लिया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। टीआई मनोज साहू के मुताबिक आरोपी अभिषेक देवपुरी में हार्डवेयर दुकान चलाता है। यहां अकेले रहने वाली युवती से उसकी जान-पहचान थी। रुपए की जरूरत पड़ने पर युवती ने आरोपी से दो हजार रुपए उधार मांगे थे। तब आरोपी आधी रात को पीड़िता के पास पहुंचा और ऑनलाइन रुपए उसे दिए। रिपोर्ट है कि आरोपी इसी दौरान पीड़िता के घर में घुस गया और घटना को अंजाम दिया। रात को ही पीड़िता थाने पहुंची तो पुलिस ने आरोपी का पता लेकर छापेमारी शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ धारा 64, 333 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई।
देर रात घर घुसकर रेप,सुबह होने से पहले कारोबारी गिरफ्तार!
26
Nov