सीसी रोड, नाली निर्माण समेत 61 कार्य शामिल
दीपेश रोहिला
पत्थलगांव। विधानसभा चुनाव से पूर्व अनेक वार्डों में भ्रमण कर जनता से क्षेत्र के विकास के लिए वादा किया गया था जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है। वार्ड क्रमांक 6,12,10,14 सहित अनेकों वार्डों में 61कार्यों का भूमिपूजन सोमवार को किया गया। इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष(कैबिनेट मंत्री दर्जा) एवं विधायक श्रीमती गोमती साय ने पत्थलगांव नगर पालिका अंतर्गत 2 करोड़ 58 लाख की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
Related News
इस मौके पर कार्यक्रम नगर पंचायत द्वारा विधायक निवास कार्यालय में आयोजित किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक गोमती साय मौजूद रही। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल ने कहा कि श्रीमती गोमती साय के विधायक बनने के पश्चात अत्यंत ही हर्ष की बात है कि क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। कुछ दिवस पूर्व किलकिलेश्वर धाम में आयोजित संत समागम कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपस्थित आए थे। जिसमें विधायक द्वारा अनेकों विकास के कार्यों सहित पत्थलगांव को नगर पंचायत से पालिका बनाने की बात रखी थी,एवं सीएम विष्णु देव साय ने मंच से उन सभी विकास कार्यों की घोषणा की।
इस मौके कर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि पत्थलगांव के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, नाली निर्माण कार्यों के लिए चुनाव से पूर्व भ्रमण के दौरान नागरिकों के द्वारा श्रीमती गोमती साय से कहा गया था। जिसका आज भूमिपूजन संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पूरे राज्य में विकास के लिए प्रतिबद्ध है, चाहे वह चिकित्सा या शिक्षा का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में विष्णु देव साय सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित गोमती साय ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद सभी नगर पंचायतों के विकास हेतु राशि आबंटित की गई है, आगामी समय पर पत्थलगांव साफ, स्वच्छ होगा यह जनता को विश्वास दिलाती हूं। उन्होंने कहा तीनों सड़कों को तीन तीन किलोमीटर तक नई बनाई जाएगी जिससे कि सड़कों में उड़ रही धूल से नागरिकों को छुटकारा मिल सकेगा। यहां नए विश्राम गृह, इंडोर स्टेडियम समेत अनेकों कार्य कराए जाने है। साथ ही लिंक कोर्ट में भी अधिकारी उपस्थित होते है एवं अपर कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर भी जल्द मौजूद होंगे।
श्रीमती साय ने कहा कि मोदी की गारंटी पूरी करने के लिए विष्णु देव साय सरकार प्रतिबद्ध है। श्रीमती साय ने कहा जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए कि जो आपकी बातों को सुन सके उसे पूरा कर सके। कल ही पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार में आयोजित 33वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता समापन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल हुए, वहां उन्होंने तालाब सौंदर्यीकरण,विश्राम गृह,चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट,मिनी स्टेडियम के लाइट और सौन्दर्यीकरण,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड करना एवं अपेक्स बैंक बनाने की घोषणा की।
श्रीमती साय ने कहा कि पत्थलगांव में 1200 प्रधानमंत्री आवास बनेंगे। जिसमें 400 बन चुके है और 400 प्रगति पर है। प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए प्रति महीने एक हजार रुपए सीधे उनके खाते में डाल रही है जिससे कि वे सशक्त बन सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति जर्जर होने के कारण 30 नए भवन बनाए जाएंगे जो प्रत्येक भवन 8 लाख की लागत से बनेगा, एवं सीसी रोड और नाली निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात कही। मंच का संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्यामनारायण गुप्ता द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय लोहिया,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुचिता एक्का,सुनील गर्ग,विश्वनाथ शर्मा,रेखामुनी भगत,पार्षद पुनीत डहरिया,राधेश्याम डनसेना,अजय बंसल,अंकित बंसल,अवधेश गुप्ता,अंजू टोप्पो,उर्मिला पटेल,एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, सीएमओ जावेद खान,तहसीलदार उमा सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।