हिमांशु/प्रदेश में एक के बाद एक कानून व्यवस्था पर उठते सवाल,वहीं पुलिस प्रशासन की चूक लापरवाही का मामला भी लगातार सामने आ रहा है…
राजधानी में बेलगाम हत्या, चाकूबाजी के बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक पुलिस की गाड़ी में नशा करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर पुलिस को चुनौती देने जैसा काम कर रहे हैं गाड़ी में बैठे तीन से चार युवक जो संजय नगर निवासी बताए जा रहे है जो सिगरेट और गोगा लेकर धुआं उड़ाते दिख रहा है। बहरहाल वीडियो टिकरापारा थाना
पुलिस से जुड़ा होना बताया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इतना ही नहीं अपराधी पुलिस के गिरफ्त में आने के बाद चेहरे पर ऐसे स्माइल करते हैं, कोर्ट ले जाते हैं तब पुलिस के घिरेबंदी के बीच होते हुए अपने आप को वीआईपी जैसा दिखाकर रील बनवाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, पुलिस के बीच ऐसे फोटो खिंचवाकर अपलोड करते है इन सब मामले को लेकर पुलिस के कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़ा होना लाजमी है। और लगातार ऐसे पुलिस की छवि धूमिल करने का काम हो रहा है ऐसे में इन अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई तो होनी ही चाहिए कि इसके साथ-साथ उन जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर भी सख्ती बरती जानी चाहिए ताकि लोगों में पुलिस के प्रति सम्मान और विश्वास बरकरार रहे और ऐसे अपराधियों बदमाशों के हौसले पस्त
हो।