धान उपार्जन केन्द्रों में गुणवत्तायुक्त धान खरीदी एवं पंजीकृत किसानों की मानिटरिंग के लिए निगरानी समिति का गठन

कोरिया। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरिया जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में जिले के 21 धान उपार्जन केन्द्रों में सहकारी समिति स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान खरीदी एवं मानिटरिंग सुनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है।

इस निगरानी समिति द्वारा धान उपार्जन केंद्र छिन्दडांड, जामपारा, धौराटिकरा, सलबा, झरनापारा, तरगवां, पटना, गिरजापुर, छिन्दिया, सरभोका, कटगोडी, रजौली,अकलासरई, सोनहत, रामगढ, चिरमी, बंजारीडांड, पोडी, बैमा, बडेकलुआ एवं जिल्दा में सरपंच, प्राधिकृत अधिकारी, पटवारी व प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित दो प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।

इन समितियों द्वारा धान उपार्जन केन्द्रों में सहकारी समिति स्तर पर सही गुणवत्ता एवं पंजीकृत किसानों से धान खरीदी एवं मानिटरिंग सुनिश्चित की जाएगी।