हिमांशु/
बलरामपुर जिले बंद पड़े फ्लाई ऐश ब्रिक्स प्लांट से लगे खेत में कंकाल मिलने की खबर सामने आई है. इसके बाद हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि स्थानीय लोग जब धान की फसल काटने गए तो हड्डियों को देखकर हो दंग रह गए. इसके बाद उन्होंने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शिनाख्त शुरू की, जिसके बाद लोगों की पहचान हुई.
मामला बलरामपुर जिले के दहेजवार गांव का है, जानकारी के मुताबिक पुलिस फोरेंसिक टीम से DNA टेस्ट कराया है. साथ ही साथ लोगों की पहचान भी कर ली गई है.
*तीनो मानव कंकाल की पहचान की गई है* करीब करीब डेढ़ महीने से तीनों लापता थे. कुशमी थाना क्षेत्र के कुम्हार पारा के रहने वाले थे तीनो मृतक. मृतकों में एक महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे. जिनकी उम्र 5 साल और 17 साल थी. मामले को लेकर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है और लोगों से पूछताछ भी कर रही है.
डॉक्टरों और फोरेंसिक टीम की मदद केस को सुलझाने के लिए मदद ली जा रही हैं. और यह खेत में मिले अवशेष काफी पुराने लग रहे हैं. फोरेंसिक टीम कि मदद से पुलिस यह पता लगाएगी कि ये सभी कंकाल कब के हैं और कैसे खेत में आए.