CG News: बरमकेला बी ई ओ का एक और कारनामा: बी ई ओ के लिये नियम कायदे का कोई खयाल नहीं?

बरमकेला- बी ई ओ कार्यालय बरमकेला में आजकल एक से बढ़कर एक कारनामा देखने सुनने को मिल रहा है | कभी कोई गुमनाम पत्र आता है तो कभी और कुछ …
बी ई ओ साहब का आज एक और कारनामा सामने आया है। किसी प्रशिक्षण में उपस्थित होने के लिये उनका रायपुर जाना हुआ है तो महोदय अपने कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप में लिख दिये कि: प्रशिक्षण अवधि में किशोर पटेल abeo प्रशासनिक प्रभार में रहेंगे।

आपको बता दे की आज दिनांक तक बी ई ओ कार्यालय में किशोर पटेल नाम के कोई abeo कार्यरत नहीं हैं तो ये किशोर पटेल abeo कौन हैं जिन्हें प्रभार दिया गया है? जब उक्त नाम का कोई abeo कार्यरत नहीं हैं तो कार्यालय के कर्मचारी और विकासखंड के अन्य कर्मचारी किसको प्रभारी समझेंगे और मानेंगे ?

बता दे की सहायक वि खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर भर्ती करने क़ा अधिकार संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को है अगर बरमकेला में सहायक वि खंड शिक्षा अधिकारी क़ा पद रिक्त है तो उस संबंध में पदों की पूर्ति हेतु लोक शिक्षण संचालनालय को भर्ती हेतु मांग पत्र भेजी जानी चाहिये न कि डी ई ओ या किसी अन्य उच्च अधिकारी द्वारा किसी शिक्षक संवर्ग को गैर शैक्षणिक कार्य हेतु नियुक्त किया जाना चाहिये।

Related News

अगर ये वही किशोर पटेल हैं जो हायर सेकंडरी स्कूल लिन्जिर में व्याख्याता हैं तो क्या उनको आधिकारिक रूप से abeo बनाया गया है?

पूर्व डी ई ओ द्वारा किशोर पटेल के लिये अध्यापन कार्य के अतिरिक्त abeo के कार्य हेतु 17/01/2024 को पत्र जारी किया गया था न कि आदेश और उस पत्र में किशोर पटेल को abeo बनाने के संबंध में उच्च अधिकारी संचालक डी पी आई संयुक्त संचालक आदि को किसी तरह पृष्ठांकित नहीं किया गया था अर्थात विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं दी गई थी |

किशोर पटेल व्याख्याता 13और 14 नवंबर को आकस्मिक अवकाश में विशाखापट्नम गये हैं तो उनको प्रभार कैसे दिया गया है?

यदि बी ई ओ नरेंद्र जांगड़े ,किशोर पटेल को abeo मानते हैं तो किशोर पटेल के अवकाश में रहने की जानकारी उन्हें होनी चाहिये थी वहीं किशोर पटेल अपने आपको abeo मानते हैं तो उन्हें अपने अवकाश की जानकारी beo नरेंद्र जांगड़े को देनी चाहिये थी तथा इन सबकी प्रविष्टि beo कार्यालय की उपस्थिति पंजी में होनी चाहिये जबकि किशोर पटेल अपने अवकाश की जानकारी अपने प्राचार्य को दिये हैं इसका मतलब वे स्वयम को व्याख्याता ही मानते हैं abeo नहीं। और उनके प्राचार्य को बिना सूचना दिये beo क़ा प्रभार देना सर्वथा नियम के विपरीत है और beo नरेंद्र जांगड़े द्वारा लगातार नियमों की अनदेखा की जा रही है।

अगर उनको प्रभार देना ही था तो एक दो दिन पहले लिन्जिर प्राचार्य के नाम किशोर पटेल को कार्यमुक्त करने का कोई लेटर देना था जबकि ऐसा कोई लेटर प्राचार्य को नहीं दिया गया है।

किसी कार्यालय या संस्था के मुखिया को अगर कभी अवकाश या प्रशिक्षण में जाना होता है तो वो अपने ही कार्यालय के किसी वरिष्ठ कर्मचारी को अपना प्रभार देकर जाते हैं। लेकिन बी ई ओ महोदय अपने कार्यालय के किसी वरिष्ठ को प्रभार नहीं देते बल्कि किशोर पटेल व्याख्याता को abeo मानते हुये प्रभार देते हैं जबकि वो दूसरी संस्था के व्याख्याता हैं |

अगर विकासखंड के शिक्षा विभाग के मुखिया ही नियमों का पालन नहीं करते तो अन्य कर्मचारियों को अनुशासित रहने को कैसे कहा जा सकता है।

पढ़िए क्या कहते हैं बीईओ

कार्यालय के अधिकारी प्रशिक्षण अथवा अवकाश में होने पर अपने समकक्ष अधिकारी को प्रभार सौंपना होता है। चूंकि बीईओ कार्यालय में तीन तीन एबीईओ का पद रिक्त है, एवं किशोर पटेल व्याख्याता को डीईओ द्वारा शालेय दायित्वों के अतिरिक्त कार्यालयीन कार्य के सहयोग के लिए प्रभारी सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु आदेशित भी किया गया है, इसलिए उन्हें प्रभार दिया गया है।

नरेंद्र जांगड़े विकासखंड शिक्षा अधिकारी बरमकेला

पढ़िए क्या कहते हैं डीईओ…

किशोर पटेल ब्याख्याता लिंजीर होने के साथ-साथ यू-डाइस के जिला नोडल प्रभारी हैं उन्हें पूर्व बी इ ओ के कार्यकाल से ए बी इ ओ का प्रभार सौंपा जाता रहा है। उनके छुट्टी में होने के बावजूद उन्हें प्रभार दिया जाना गलत है। श्री किशोर बी इ ओ कार्यालय के साथ-साथ अपने विषय का अध्यापन भी करना चाहते है इसीलिए उन्हें पूर्ण रुप से बी इ ओ कार्यालय के लिए कार्यमुक्त करने के लिए नहीं कहा जाता।

एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़

पढ़िए क्या कहते हैं प्राचार्य

पिछले शिक्षा सत्र में प्राप्त हुआ था, लेकिन नवीन शिक्षा सत्र में विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुनः abeo नियुक्ति का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। नहीं, अभी वर्तमान में व्याख्याता ही हैं। कार्यमुक्त करने हेतु किसी प्रकार की लिखित जानकारी नहीं दी गई है।

कदम पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिंजीर

Related News