CG News: जिले के 106 पंचायतों में 15 वे वित्त की राशि का हो रहा है दुरुपयोग , जिला प्रशासन आंख बंद कर देख रहा तमाशा..

नारायणपुर – नारायणपुर जिले में इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा 15 वे वित्त की राशि में लाखों से लेकर करोड़ों रुपए की राशि का बंदरबांट किए जाने का मामला गर्माया हुआ है जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हो गए ओर 15 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग का खेल निरंतर जारी है चाहे ओर सोलर लाइट का मामला हो या फिर नल जल योजना की पाइप लाइन बिछाने के नाम पर राशि का आहरण करने की बात हो । आज नारायणपुर जिला भाजपा अध्यक्ष रूपसाय सलाम के नेतृत्व में भाजपाइयों ने जिला कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर सोलर लाइट के नाम पर किए जा रहे 15 वे वित्त की राशि के दुरुपयोग पर कार्यवाही की मांग की ।

इस दौरान बृजमोहन देवांगन , उत्तमचंद जैन , नाडू नाग, बृज मानिकपुरी, अभिषेक झा , प्रितेश जैन , अभिषेक बेनर्जी , जैकी कश्यप , अविनाश देवांगन , अनुज जोशी, संतोष सुराना एवं अन्य भाजपाई मौजूद रहे । ज्ञापन में भाजपाइयों ने ग्राम पंचायत टेमरूगांव में 15 वित्त कि राशी का दुरूपयोग करते हुये एवं शासन द्वारा निर्धारित मापदण्ड 09 थीम पर कार्य ना कर पंचायत द्वारा एक हि कार्य पर बिना नियमों का पालन करते हुये वेन्डर (सौरभ इन्टरप्राइजेस एवं तुषार इन्टरप्राइजेस एवं माजीसा इन्टरप्राइजेस को लाभ पहुँचाये के उद्देश्य से व ग्राम पंचायत के विकास से दुर स्वयं के निजी लाभ हेतू किया जाना स्पष्ट प्रतित हो रहा है एवं लगातार यह भी देखा जा रहा है इसी वेन्डर (सौरन इन्टरप्राइजेस एवं तुषार इन्टरप्राइजेस एवं माजीसा इन्टरप्राइजेस ) द्वारा पुर्व में भी अन्य पंचायतो में भी भ्रष्टाचार करते हुये शासन के महत्वकांक्षी योजना 15 वे वित्त की राशि का दुरुपयोग किया गया है पूर्व में जिला पंचायत नारायणपुर के पत्र सदर्भ कमांक 1408/जि.पं/त्था/विविध/2023-24 दिनांक 22/06/2023 पर आज दिनांक तक कार्यवाही लंबित है जिसमे भी जाँच पूर्ण कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने कि आवश्यक्ता है।

अतः महोदय से निवेदन है कि पंचायत सचिव व वेन्डर (सौरभ इन्टरप्राइजेस एवं तुषार इन्टरप्राइजेस एवं माजीसा इन्टरप्राइजेस) पर 03 दिवस के भीतर कार्यवाही करते हुये प्रथम सुचना प्रतिवेदन (FIR) दर्ज कराने कि कृपा करे और 15 वे वित्त कि राशि में हुये दूरूपयोग का रिकवरी कराते हुये 03 तीन के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने कि कृपा करने की बात कही । इस मामले में सबसे बड़ी भूमिका ग्राम पंचायत के सचिव की है जो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहा है और फर्जी फोटो जिओ टेक करके राशि का आहरण करने में अहम भूमिका निभा रहे है जांच कर दोषियों के खिलाफ एफ आई आर होना चाहिए जो शासन की राशि का दुरुपयोग कर ग्रामीणों के हक पर डाका डालने का का काम कर रहे है।

Related News

Related News