निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में मिली युवती की क्षत-विक्षत लाश,कुत्ते नोंच खाये शव, हत्या की आशंका!

हिमांशु /

राजधानी raipur के कलर्स मॉल के पास निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में 25-30 साल की एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. सलवार सूट में लिपटा शव का काफी हिस्सा कुत्तो के नोच खाने से कंकाल हो चुका है। दिवाली त्यौहार के चलते मजदूर काम बंद कर अपने गृह निवास के लिये निकल चुके थे.और सभी मजदूर अभी लौटे नहीं हैं, ऐसे में कम से कम हफ्ते 10 दिन पहले से युवती की लाश पड़ी होने की आशंका पुलिस को है। शव के बारे में पुलिस को खबर उस वक्त लगी, जब कुत्ते शव का कंकाल हो चुका सिर मुंह में दबाकर बाहर लाये। कॉम्प्लेक्स में चौकीदार है लेकिन एरिया काफी बड़ा होने तथा एक सुनसान हिस्से में शव फेकें जाने से उसे खबर नहीं लगी। टीआई राजेन्द्रनगर जितेन्द्र ताम्रकार ने बताया कि पोस्टमार्टम से मृतका की मौत की वजह स्पष्ट होगी। मृतकी की पहचान के प्रयास किए जा रहे है!

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव को निर्माण सामग्री के मलबे में दबाया गया था। इसी वजह से शव सड़ने की बदबू बाहर नहीं फैली होगी। शव सड़कर कंकाल होने लगा, तब कुत्तों ने मलबों को हटाया और उसे नोंचने लगे। कुत्तों के कारण ही शव के बारे में दूसरे लोगों को पता चला। पुलिस जब कॉम्प्लेक्स कैम्पस में घुसी, शव का काफी हिस्सा मलबे में दबा हुआ था। यदि मामला सुसाइड का होता तो शव किसी मलबे में नहीं दबा होता। यही वजह है कि मामले को हत्या का माना जा रहा है। मृतका के मजदूरी करने का भी अनुमान है। ऐसे में कॉम्प्लेक्स में काम करने वाले मजदूरों को संदेह के दायरे में रखा गया है। पुलिस सूत्रों ने रेप-हत्या का केस होने से भी इनकार नहीं किया है।

PM रिपोर्ट से होगा खुलासा-ASP

पश्चिम asp डी.आर. पोर्ते ने कहा कि शव जिन परिस्थितियों में मिला है, उससे हत्या की आशंका तो है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ दावे से कहा जा सकेगा। पुलिस की पहली प्राथमिकता मृतका की पहचान करना है चौकीदार समेत कुछ मजदूर वहां मिले हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है।निर्माणाधीन कैम्पस सन एंड सन वालों का है।