CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35A हटाने के बाद राज्य में आई सकारात्मक बदलावों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इन विशेष अनुच्छेदों को हटाने से जम्मू कश्मीर में खुशहाली आई है और शांति का माहौल बना है।
सीएम ने बताया कि इन बदलावों के बाद आतंकवाद में 70% की कमी आई है और नागरिकों की मौत में 80% तक गिरावट आई है। इसके साथ ही विदेशी पर्यटकों की संख्या में 300% का इजाफा हुआ है। जम्मू कश्मीर का बजट भी पहले की तुलना में कई गुना बढ़ा है और राज्य का विकास तेज़ी से हो रहा है।
https://x.com/PTI_News/status/1854768524130238811?t=AoObXil3fAE7LnT9DgOQYg&s=08
विष्णु देव साय ने कहा कि गुटों के बीच आतंकवाद अब सिर्फ दो-तीन जिलों तक सिमट कर रह गया है। मतदान प्रतिशत में भी वृद्धि हुई है, जो पहले 57% था, अब बढ़कर 60% हो गया है। इसके अलावा, G20 बैठक सफलतापूर्वक और शांतिपूर्वक आयोजित की गई। केंद्र ने जम्मू कश्मीर के लिए 80,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज भी जारी किया है, जिससे राज्य में 56,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है।
उन्होंने कांग्रेस के धारा 370 को फिर से बहाल करने के प्रस्ताव को पूरी तरह असंगत और गैर-लोकतांत्रिक बताया। उनका कहना था कि कांग्रेस इस मुद्दे पर जम्मू कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह कभी सफल नहीं होगी।