सरायपाली :- विप्र फाऊंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सरायपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा ने रायपुर कलेक्ट्रेट के राजस्व विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रदीप उपाध्याय की आत्महत्या के मामले पर वर्तमान भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वर्तमान जो भी अधिकारी कर्मचारी इस मामले में लिप्त है उनकी जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे । छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में जाति सुचक शब्दों से प्रताड़ित कर आत्महत्या करने पर मजबुर करने वाले अपराधी अधिकारियों को तत्काल पद निलंबित कर कानुनी कार्यवाही की जाए एवं मृतक के परिवार को एक करोड़ मुआवजा एवं परिवार के किसी भी एक सदस्य को तत्काल अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की मांग की गई है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि मृतक परिवार के साथ छत्तीसगढ़ विप्र फाऊंडेशन हमेशा खड़ी है और हम छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार से मांग करते हैं कि ऐसी घृणित घटनाएं दोबारा ना हो वर्ना पुरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में समाज उग्र आंदोलन करेगी ।
प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या प्रकरण पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग
29
Oct