Jashpur Collector – नवपदस्थ जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने किया पदभार ग्रहण

जिले के 20वें कलेक्टर होंगे

दिपेश रोहिला
जशपुर। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर आईएएस रोहित व्यास ने सोमवार को जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। श्री व्यास जिले के 20वें कलेक्टर होंगे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री व्यास 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। इन्होंने 28 अगस्त 2017 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के बाद रोहित की फील्ड पोस्टिंग के लिए राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुई। फिर 3 महीने तक भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय में अवर सचिव रहे। वहां से वापस लौट कर जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम, बगीचा के बाद मुंगेली और बस्तर के जिला पंचायत में सीईओ, बस्तर के बाद दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम आयुक्त, दुर्ग जिले के अपर कलेक्टर भी रहे। फिर सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुक हैं। पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने नए कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की।


सभी अधिकारियों को टीम भावना से करना है कार्य : कलेक्टर
इस मौके पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारीयों से परिचयात्मक बैठक लेकर अधिकारियों का परिचय जाना। उन्होंने कहा कि जशपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला है। सभी को टीम भावना से काम करना है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना और सभी विकासखंड में जनसमस्या निवारण शिविर लगाकर दूरस्थ अंचलों के लोगों तक शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिया जाना है। कलेक्टर ने कहा कि जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण जिला है। जशपुर को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करना है। जिले में फल-सब्जी का बढिय़ा उत्पादन होता है। यहां काजू, नाशपाती, लीची, टमाटर, हरी मिर्च, चायपत्ती, टाऊ, आलू, जीराफूल चावल आदि अन्य फसलों से किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जाना।आगे उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता जिले के विकास को लेकर रहेंगी। सड़क पूल पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के लिए विशेष कार्य करना है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजना का लाभ भी हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा। पीएम जन-मन योजना के तहत 25 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाना है।
योजना के तहत आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, पेंशन, सहित अन्य योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जाना है। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण अनिवार्य रूप से करें। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्या आय, जाति, निवास, सीमांकन, नामांतरण, बटाकन सहित सभी आवेदनों का निराकरण समय पर करना जरूरी है। इस अवसर पर एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related News

जनदर्शन में सुनी आमजनों की समस्याएं
नवपदस्थ जशपुर कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याएं सुनी। जिले के ग्रामीणजन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी समस्याओं को सीधे कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर श्री व्यास ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में ग्रामीणजन नामांतरण, बटांकन, सीमाकन सहित अन्य मामलों से संबंधित आवेदन लेकर आए थे।
ब्रम्हकुमारी दीदियों ने की मुलाकात
तिलक-चंदन लगाकर किया गया स्वागत
इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास से जशपुर जिले के ब्रम्हकुमारी दीदियों ने मुलाकात किया और कलेक्टर श्री व्यास का तिलक-चंदन लगाकर कर जशपुर जिले में कार्यभार संभालने पर अपनी हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने स्मृति स्वरूप भेंट भी प्रदाय किए।

Related News