बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले के ग्राम सोनाडीह में स्थापित न्यूवोको सीमेंट प्लांट रेलवे साइडिंग में कार्यरत कर्मचारियों ने दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से कार्यरत हैं जिसमें प्लांट प्रबंधन द्वारा अभी तक ना तो उनकी वेतन वृद्धि की गई है और ना ही प्लांट के तरफ से दिया जाने वाला अलाउंस ही उन्हें दिया है। बता दें कि प्लांट के रेल्वे साइडिंग मे ठेकेदार के अंतर्गत कार्यरत डेढ़ सौ कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतनऔर अलाउंस लागू किए जाने की मांग को लेकर वे हड़ताल कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कंपनी व ठेकेदार की शिकायत कलेक्टर से की है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा जारी श्रमिक न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है, जबकि वे केंद्र सरकार द्वारा जारी न्यूनतम वेतन की पात्रता रखते हैं।वही उन्होंने यह भी बताया कि वे लेबर कमिश्नर से भी शिकायत कर चुके हैं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है और अब यदि कार्यवाही नहीं होती और हमारी मांग पूरा नहीं होगा तो परिवार सहित प्रदर्शन करेंगे। लगातार मंहगाई बढ़ रही है पर हमलोगों को दस वर्षों से वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है। जो कि गलत है।