बलौदाबाजार: गाँव-गाँव में सुआ नृत्य की बयार, बच्चियों का उत्साह अद्वितीय…

बलौदाबाजार: दीपावली के अवसर पर बलौदाबाजार जिले के गांवों में सुआ नृत्य का आयोजन धूमधाम से हो रहा है। इस दौरान छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग तक सभी सुआ नृत्य में भाग लेते नजर आ रहे हैं। कसडोल-पिथौरा मार्ग पर ग्राम नवांगाव में ग्रामीण लड़कियां सड़क पर सुआ नृत्य करती हुई दिखाई दीं।

सुआ नृत्य करने वाली लड़कियों ने बताया कि दीपावली पर वे शिव-पार्वती का विवाह मनाते हैं और गोवर्धन पूजा का आयोजन करते हैं। इस अवसर पर वे सुआ नृत्य के माध्यम से मंगल गीत गाकर ग्रामीणों को त्योहार के लिए आमंत्रित भी करती हैं। इस नृत्य से मिलने वाले उपहारों का उपयोग वे शिव-पार्वती के विवाह में करती हैं।

दुलेश्वरी ठाकुर, एक नृत्य participant ने बताया कि वे गांव-गांव जाकर नृत्य करती हैं, और शहर में भी जाती हैं। हालांकि, कसडोल पिथौरा मार्ग पर नृत्य करने से वे राहगीरों को इस नृत्य के माध्यम से आमंत्रित करती हैं। हिना ठाकुर ने कहा कि वह पढ़ाई भी कर रही हैं, लेकिन संस्कार और संस्कृति को आगे बढ़ाना भी जरूरी है।

Related News

इस प्रकार, सुआ नृत्य न केवल स्थानीय संस्कृति को जीवित रख रहा है, बल्कि सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित कर रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यह परंपरा आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे उनकी संस्कृति संरक्षित रहेगी।

Related News