CG News: महिला धान काटते समय बनी भालू का शिकार, घटना में मौत…

CG News: राजू खान/ कोरिया जिले के बैकुंठपुर वन मंडल के बड़गांव बीट के ग्राम तेलाईधार में एक महिला की भालू के हमले में tragically मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे खदौरा ग्राम की कुछ महिलाएं धान काटने खेत में गई थीं। धान की कटाई के बाद वे खेत के पास स्थित निम के पेड़ के नीचे आराम कर रही थीं, तभी अचानक एक भालू ने उन पर हमला कर दिया।

हमले के समय बाकी महिलाएं जान बचाकर भाग गईं, लेकिन 55 वर्षीय फुलबसिया नाम की महिला भागने में असफल रहीं और भालू की चपेट में आ गईं। भालू के हमले में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी जब ग्रामवासियों ने वन विभाग को दी, तो विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। तब तक भालू मृत महिला के शव के पास ही डेरा डाले बैठा था। वन विभाग की टीम ने भालू को वहां से भगाने का प्रयास किया, जिसके बाद भालू ने पास में खड़ी मोटरसाइकिल को भी निशाना बनाया और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

Related News

वन विभाग ने घटना के बाद शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर भेज दिया है। साथ ही, ग्रामवासियों को जंगल की तरफ जाने से मना किया गया है। इस घटना ने क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है, और वन विभाग ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।

 

Related News