BCCI की अण्डर 15 बोर्ड ट्रॉफ़ी में खेलेगी अबूझमाड़ की बेटी मोनिका कुमेटी

बदलते नारायणपुर की लिखेगी नई पहचान

नारायणपुर- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित वुमन अण्डर 15 की बोर्ड ट्रॉफ़ी आयोजित करती है जिसमे बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य की टीमे हिस्सा लेती है जो 21 नवम्बर से ग्वालियर में होना है जिसके लिये छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ में अपने 15 खिलाड़ियो की सूची जारी कर दी है उस 15 खिलाड़ियों की सूची में पूरे बस्तर से एक मात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है जो मोनिका कुमेटी पिता सुखदेव कुमेटी हैं ,नक्सल प्रभावित ज़िले नारायणपुर से आती है मोनिका ने क्रिकेट की शुरुआत 4 साल पहले प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में , की थी जब वह महज़ 9 साल की थी कुछ सालो की कड़ी मेहनत और परिश्रम से मोनिका ने स्टेट बोर्ड टीम में जगह बनाई है टीम ने वो एक ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे सिलेक्शन मैच और ट्रेनिंग कैम्प में मोनिका ने अपने खेल से सभी चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ़ खींचा और परिणामस्वरूप मोनिका को छत्तीसगढ़ टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला यह चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण इसलिए भी हो जाता है क्यों की मोनिका अभी मात्र 14 साल की है और उनके पास पूरा समय है कि वह अपने क्रिकेट कैरियर को लंबा ले जा सके इन मैचेस में अच्छा प्रदर्शन कर उच्चतम लेवल के चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से अवगत करवा सके जिससे भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम में पहुँचने तक का सपना। देखा जा सके वर्तमान में मोनिका छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सानिध्य में ट्रॉफ़ी के लिए तैयारियो में जुटी हुई है मोनिका के चयन से नारायणपुर को ही नहीं बल्कि पूरे बस्तर की महिला खिलाडियो को प्रेरणा मिलेगी कि वह भी अपना भविष्य क्रिकेट जैसे खेल में बना सकती है मोनिका एक उदाहरण है कि कड़ी परिश्रम से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है मोनिका के चयन से नारायणपुर वासी में काफ़ी उत्साह है मोनिका और उनके प्रशिक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा को ज़िला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों अशोक उसेंडी,कमलजीत आहूजा एवं सुनील सिंह राठौर ने बधाई व आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।